Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रदेश सरकार सेवा और समर्पण की भावना से कर रही कार्य:पठानिया


नूरपुर, रिपोर्ट


वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि समाज के सभी वर्गों का कल्याण तथा क्षेत्रों का संतुलित विकास प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है। वह आज फतेहपुर उपमंडल के तहत मिन्ता पंचायत में जनसभा को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सेवा और समर्पण की भावना से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को भयमुक्त तथा पारदर्शी प्रशासन उपलब्ध करवाने के लिए सरकार बचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने अपने साढ़े तीन वर्ष में सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार की हैं ताकि सभी वर्गों का सामाजिक व आर्थिक उत्थान सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के गरीब, पिछड़े, वंचित तथा कमजोर वर्गों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को निश्चित समय में धरातल पर उतारने के लिए विशेष बल दिया जा रहा है ताकि लक्षित वर्ग तक इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं बारे समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि सही मायनों में योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिल सके।

पठानिया ने मिन्ता पंचायत में विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि इस क्षेत्र की 14 पंचायतें पुनर्सीमांकन से पहले नूरपुर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा थी तथा उनके विधायक रहते हुए ही इस क्षेत्र में पानी, बिजली तथा सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हुआ था। उन्होंने कहा कि उनका इस क्षेत्र से भावनात्मक पुराना रिश्ता है भले ही यह क्षेत्र अब फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है, परंतु यहां पर विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी जायेगी।

इस अवसर पर वन मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी तथा अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया। उन्होंने अधिकारिओं को लोगों की समस्याओं का शीघ्र निपटारा करने के भी निर्देश दिए। इससे पहले, स्थानीय पंचायत प्रधान सुशील शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।

उन्होंने मिन्ता पंचायत के ऐतिहासिक तालाब के जीर्णोद्धार के लिए 10 लाख रुपये,महिला मंडल भवन भटोली के लिए साढ़े तीन लाख रुपए, चमराल में महिला मंडल भवन की मरम्मत के लिए एक लाख रुपए देने के अतिरिक्त एक सप्ताह के भीतर बस सुविधा शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने स्थानीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का 15 दिन के भीतर नींव पत्थर रखने तथा चमराल-जड़ोली-मिन्ता लिंक रोड के निर्माण कार्य को तीन माह के भीतर पूरा करने सहित पक्का करने का एस्टीमेट तैयार करने के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस मौके पर एसडीएम अंकुश शर्मा, बीडीओ देस राज, नायब तहसीलदार सुशील शर्मा, सहायक वन अरण्यपाल संदीप कोहली, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आरएल अत्री, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता विपन लूना, भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष जगदेव पठानिया, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य बलदेव ठाकुर, भाजपा नेता रीता ठाकुर, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज हैप्पी, सचिव भवानी पठानिया, ज़िला परिषद शेर सिंह शेरा, पंचायत प्रधान सुशील शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments

सीमेंट कंपनियों ने 20 दिन में दूसरी बार सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की