Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रोपा बीट में मनाया वन महोत्सव, डीएफओ एसएस कश्यप ने की शिरकत


पधर,कृष्ण भोज

द्रंग हल्के की स्नोर घाटी के रोपा बीट में बुधवार को वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वन मंडल अधिकारी मंडी एसएस कश्यप ने की। 



उन्होंने देवदार का पौध लगाकर समारोह में उपस्थित लोगों से वन सरंक्षण और संवर्धन हेतु बढ़चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस दौरान डेढ़ सौ से अधिक देवदार के पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में कृषि महिला मंडल रोपा, नैना माता महिला मंडल और युवक मंडल सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने शिरकत की।


इस दौरान पंचायत प्रधान सोनिया, वार्ड सदस्य भावना, बिहारी लाल, निर्मला, गोबिंद सिंह, इंद्रा देवी, प्रेम दास, सहायक अरण्यपाल चितरंजन सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी अनु ठाकुर, वन खंड अधिकारी अत्री लाल, चंद्रमणि, दूनी चंद, वन रक्षक रंगीलू राम, वीरेंदर, दूनी चंद, देवेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments

सीमेंट कंपनियों ने 20 दिन में दूसरी बार सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की