Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित


पंचरुखी, रिपोर्ट

ग्राम पंचायत सुआं के सौजन्य से ,वार्ड नं.02 की वार्ड पंच माया देवी ने ग्राम वासियों तथा बाबा भौडी सिद्ध विकास सभा सदस्यों के सहयोग से खरझाड़,भौडी तथा बाबा भौडी सिद्ध में अनेक स्थानों पर पौधरोपण किया।इस दौरान जामुन,आंवला तथा सिल्वर ओक के  लगभग 50 पौधे लगाये गये।


इस कार्य में सहयोग माया देवी के पति  जगीर चंद  का रहा,पौधारोपण के दौरान सुवह से शाम तक उन्होंने अपना भरपूर सहयोग दिया।इसके इलावा इस मुहीम में सीमा,कुशमा,मेहर चंद, सुभाष,विकास,विशाल,रिशव, सूरज,अजय,रीटा, डॉ.संदीप,रमेश,खेम चंद,कृष्ण, यशोजीत आदि मौजूद रहे।माया देवी ने सभी का धन्यवाद किया तथा कहा की प्राकृतिक सौन्दर्य तथा स्वस्थ मानव कल्याण के दृष्टिगत वह प्रतिवर्ष ,सभी के सहयोग से इस मुहीम को आगे भी जारी रखेंगी।


Post a Comment

0 Comments

आदर्श अस्पतालों में मरीजों को 350 तरह के टेस्टों की सुविधा मिलेगी