Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जीप व कार में टक्कर तीन लोग घायल


मंडी,रिपोर्ट

हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे है तो वहीं प्रदेश में दूसरी तरफ बारिश ने कहर मचा रखा है। जिला मंडी के तहत सुंदरनगर में देर रात बस स्टैंड के बाहर जीप व कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में उपचार के लिए ले जाया गया है।

हादसा इतना भयंकर था कि जीप और कार के परखच्चे उड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब 12 बजे एक पिकअप भुंतर से नाशपाती और सेब लेकर चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी इसी दौरान बस स्टैंड के बाहर पिकअप और एसेंट कार की जोरदार टक्कर हो गई। पिकअप हाईवे पर पलट गई, इस कारण सेब और नाशपाती भी सड़क पर बिखर गई और कार साथ लगती नाली में जा घुसी। हादसे में जीप में सवार दो और कार में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments

कूड़ा एकत्रीकरण की तरह मार्गों में झाड़ू व नालियों की सफाई की भी व्यवस्था सुनिश्चित करे नगर निगम