कुदरत की मार के बीच कुत्ते की वफादारी ने जीत लिया दिल
चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के चंबा-भरमौर स्थित भरमाणी माता मंदिर स्थित जोत में पास से लापता हुए 14 वर्षीय पीयूष के साथ एक भावुक कर देने वाला पहलू सामने आया है। पीयूष के साथ उसका पालतू कुत्ता चार दिनों तक 3 से 4 फीट बर्फ में वहीं मौजूद रहा और किसी को शव के पास नहीं आने दिया।
कुत्ते ने अपनी ईमानदारी और वफादारी का परिचय दिया है। चार दिन तक भूखा प्यासा रहने के बावजूद, वह पीयूष के शव के पास डटा रहा। रेस्क्यू टीम ने कुत्ते को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है और वह पूरी तरह सुरक्षित है।पीयूष और विकसित राणा नामक दूसरे युवक भरमाणी माता मंदिर की ओर वीडियो शूट करने गए थे, लेकिन लापता हो गए थे। सेना के हेलिकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद पीयूष का शव बरामद कर लिया गया। दूसरे युवक विकसित राणा की तलाश जारी है। रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है और तलाश जारी है।

.jpg)
0 Comments