Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नकली पुलिस बन कर लोगों को डराने का मामला पुलिस ने किया गिरफ्तार

बद्दी, रिपोर्ट

पुलिस जिला बद्दी के अंतर्गत शुक्रवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है । जिसमें एक महिला को गिरफ्तार किया गया। जो कि नकली पुलिस बनकर अपने क्षेत्र में लोगों को वर्दी की धौंस दिखाकर लूट रही थी ।
बता दें कि महिला की पहचान आंचल कुमारी पुत्री दिलीप कुमार निवासी ब्रदर तहसील सलूणी जिला चंबा की हुई है ।21 वर्षीय यह महिला किशनपुरा में कमरा किराए पर लेकर रह रही थी ।यह रोजाना पुलिस वर्दी डालकर बाजार में जाती और खुद को पुलिसकर्मी बताती थी और लोगों से पैसे ऐंठती थी। 
डीएसपी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला के खिलाफ धारा 170 भा द स पुलिस थाना बद्दी में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

Post a Comment

0 Comments

“मच्छयाल घाट (अंद्रेटा) में विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन, हिंदुत्व,