Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ग्राम पंचायत पिपली में विधायक ने सुनी समस्याएं

जोगिंद्र नगर (जतिन लटावा)

उपमंडल की ग्राम पंचायत पिपली के वार्ड लडवाण में विधायक प्रकाश राणा ने जनसमस्यों को सुना व मौके पर उनका समाधान किया ।
 
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया व ग्राम पंचायत पिपली के प्रधान इन्द्र सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे साथ में इस दौरान मकरीडी जॉन से मिडिया प्रभारी सुभाष राणा , वार्ड मेंबर रोशन लाल , वार्ड दोंथल से वार्ड मेंबर संजय कुमार , महिलामंडल देवनगर लडवाण की सदस्य महिलाएं , महिलामंडल लडवाण की सदस्य महिलाएं व वार्ड के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments

सुक्खू सरकार ने आपदा प्रभावितों को जारी किए 403 करोड़ रुपये