Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मॉडल प्राईमरी स्कूल नारला में ई संवाद कार्यक्रम आयोजित


पधर(मंडी)। कृष्ण भोज
राजकीय आदर्श केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला नारला स्थित पधर में शुक्रवार को ई-संवाद कार्यक्रम का आयोजन स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष विनय शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें अविभावकों ने बढ़चढ़ कर उपस्थिति दर्ज करवाई।
इस दौरान ऑनलाइन अध्ययन और अध्यापन कार्य को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। 
एसएमसी अध्यक्ष विनय शर्मा ने कहा कि नौनिहालों के ऑनलाइन और ऑफलाइन अध्ययन को लेकर अविभावक विशेष रुचि लें। कोरोना के इस दौर में छोटी कक्षाओं को लेकर स्कूल खोलना अभी जोखिम भरा है। क्षेत्र में कोरोना के नित नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में स्कूल खोलने को लेकर जल्दबाजी जोखिम हो सकती है। 
उन्होंने अविभावकों से आह्वान किया कि पढ़ाई को लेकर नौनिहालों पर अनावश्यक दबाब न बनाएं। बच्चों की पढ़ाई को लेकर दिनचर्या की समयसारिणी बनाकर समय दें। रूटीन में नौनिहालों का होमवर्क चेक करें। त्रुटियां पाए जाने पर अध्यापकों से विचार विमर्श करें। 


Post a Comment

0 Comments

तरवाई के पास मार्ग 21 दिन से पड़ा है  बंद