Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर पिस्टल में नेशनल किया क्वालीफाई

बैजनाथ, सुधीर शर्मा
कांगड़ा जिला के बैजनाथ उपमंडल के कुंसल गांव के अपूर्व नाग पुत्र अमित नाग ,रूपाली नाग ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में उपलब्धि हासिल कर इलाके का नाम रोशन किया है।
हिमाचल प्रदेश के उभरते शूटर अपूर्व नाग ने दिल्ली (तुगलकाबाद) स्थित करणी सिंह रेंज में चल रही नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर पिस्टल में नेशनल क्वालीफाई कर इलाके का नाम रोशन किया हैं।  अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने पिता अमित नाग, मां रूपाली नाग, कोच राजीव राणा जिन्होंने आर्मी में रह कर मार्ग दर्शन किया  और हिमालयन शूटिंग अकादमी को दिया । इससे पहले अपूर्व  हिमाचल में नाहन में हुई स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल हासिल कर चुका है।

Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस