Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

केन्द्र सरकार के सर्वे में बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत पांचवे नंबर पर


बैजनाथ, रितेश सूद 
केंद्र सरकार के सौजन्य से  हिमाचल स्तर पर किए गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए नगर पंचायत बैजनाथ की रैंकिंग पांचवे स्थान पर आ गयी है,नगर पंचायत की स्वच्छता रैंकिंग वर्ष 2019 में 753.43 अंक लकेर 44वें रैंक पर,2020 में 676.48 अंक लेकर 48वें  रैंक पर और वर्ष 2021 में 18.21 अंक लेकर पांचवे स्थान पर रही,नगर पंचायत के सचिव प्रदीप दिक्षित ने बताया कि नगर पंचायत ने 2020 से 2021 के बीच बड़ी तेजी से अपने पायदान में सुधार किया है, जिसमे की 1821.64 स्कोर के साथ हिमाचल में पांचवा स्थान प्राप्त किया, उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में स्वच्छता के क्षेत्र में विशेष रूप से बल दिया गया। शहरी क्षेत्र गीले कचरे-सूखे कचरे की बात हो या फिर लिगेसी वेस्ट पर कार्य हो, इन पर निरन्तर सुधार हो रहा है, सूखा कचरा प्रोसेसिंग यूनिट नगर पंचायत कार्यालय के साथ बनाया गया है, इस यूनिट से 33 टन सूखा वेस्ट दाड़लाघाट सीमेंट प्लांट भेजा जा चुका है, सरकार के सहयोग से हिमाचल का पहला बायोडायजेस्टर प्लांट अंतिम स्तर पर है व फीडिंग का कार्य चला हुवा है, ये प्लांट आमजन की सुविधा के लिए शीघ्र चालू होगा, लिगेसी वेस्ट पर सरकार की लाभकारी योजना मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत स्थानीय महिलाओं के द्वारा जैविक खाद का निर्माण किया जा रहा है व जो छन कर सूखा कचरा निकाला गया है, उसे बेलिंग कर दाड़लाघाट सीमेंट प्लांट भेजा जा रहा है। 
प्लास्टिक वेस्ट पर सरकार की सिंगल यूज़ प्लास्टिक बाय-बैक पालिसी पर प्लास्टिक एकत्रीकरण पर अलग से काम हो रहा है। गीले कचरे के निपटान के लिए वार्ड स्तर पर हनीकॉम्ब पिट्स भी बनाये गए हैं ताकि वार्ड के गीले कचरे को वार्ड स्तर पर ही निष्पादित किया जा सके, पोलिब्रिक्स से बेंच बनाकर भी आमजन को प्लास्टिक के पुनःचक्रित /रिसाइक्लिंग के लिये जागरूक किया जा रहा, हानिकारक कचरे के लिये कियोस्क बनाये गए है। डोर टू डोर गार्बेज एकत्रीकरण पर बल दिया गया है, जिसके लिए वार्ड स्तर पर दो महिलाएं वोलिएन्टीर्स के रूप में चयनित की गई हैं, इन महिलाओं से राजस्व एकत्रीकरण एवं स्वच्छता के मामले में वार्ड स्तर पर जागरूकता भी हो रही है,उन्होंने बताया कि ओडीएफ एवं स्टार रेटिंग के लिये आवेदन किया गया है। वर्तमान में नगर पंचायत बैजनाथ ओडीएफ मुक्त  हो चुकी है, आमजन की सुविधा के लिए स्मार्ट शौचालयों की व्यवस्था की गई है। 

Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट