Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजपा के विधायक लोगो को कर रहे ठगने का कार्य:मोहिंदर सिंह



बैजनाथ ,रितेश सूद
भाजपा के विधायक मुलख राज प्रेमी ने माधो नगर पंचायत का दौरा किया था, जो कि निराशा जनक रहा,यह बात माधोनगर पंचायत के पूर्व प्रधान व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रवक्ता मोहिंदर सिंह डोहरी ने कही।उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक लोट-करोट की जिस सड़क का श्रेय स्वंय को लेने की बात कह रहे हैं, उस सड़क का कार्य पूर्व सरकार के समय में पूर्व विधायक किशोरी लाल के समय मे पूरा हुआ था।इसके साथ करोट गाँव के लिए लगभग पांच सौ मीटर सड़क का जो निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है । 
उसके सारे दस्तावेज मेरे कार्यकाल में एफ आर सी ए के तहत वन विभाग प्रोटेक्शन के अधीन इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है।उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक मात्र जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहें हैं,माधोनगर पंचायत में जो भी विकास के कार्य हुए हैं वो सभी कार्य कांग्रेस पार्टी की देन है,उन्होंने कहा कि भाजपा नेता बताएं कि पिछले चार वर्षों में कितनी धनराशि माधोनगर पंचायत के लिए मुहिया करवाई गई। 
वही भाजपा द्वारा जो जल मिशन योजना चलाई गई है ,मात्र लोगों को इस योजना के तहत गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है,उन्होंने कहा किपुराने पीने के पानी के नल व पाइपें हैं उनकी हालत दयनीय बनी हुई है, अधिकतर पंचायतों में पीने के पानी की समस्या बनी हुई ,इस योजना के तहत मात्र अपने चहेतों को पाइपें बांटने का कार्य किया जा रहा है,उन्होंने कहा कि कहा कि तीन पंचायतों के लिए पूर्व सरकार में बने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मैगजीन की हालत बिल्कुल दयनीय बनी हुई है स्वास्थय केंद्र में स्टाफ की कमी होने के चलते ग्रामीणों को काफ़ी मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस