Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लोअर लम्बागाँव के मोटिवेशन फ़िट्नेस क्लब द्वारा दौड़ प्रतियोगिता आयोजित

जयसिंहपुर, अभिजीत राणा
लोअर लम्बागाँव के मोटिवेशन फ़िट्नेस क्लब द्वारा दौड़ प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें काफ़ी बच्चों, लड़कियों और युवाओं ने भाग लिया। इसमें मुख्य अतिथि शिरकत हुए जिला परिषद संजीव ठाकुर तथा पंचायत प्रधान श्रीमति सुमन मैहरा ने शिरकत की तथा उन्होंने बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया ।
इसमें 400 मीटर दोड़ में आठ लड़कियों ने भाग लिया था जिसमें सब्बू कटोच प्रथम रही । 400 मीटर लड़कों की दोड़ में ‘The Warriors Defence Academy’ सुजानपुर के लड़कों ने बाज़ी मारी।
लड़कियों में प्रथम स्थान पर अप्पर लम्बागाँव से सबु कटोच, दूसरे स्थान पर रश्मि (the warriors defence Acadmy) से तथा तीसरे स्थान पर कोटलु से सोनाली रही,जिनको 1100/- धनराशि के साथ मोमेंटो दिए गये।
इन बच्चों को मुख्य अथिति द्वारा  पुरस्कृत किया गया जिसमें 1100 रुपए इनाम रखा गया था ओर बाकी सभी बच्चों को भी समानित किया गया । 
इसमें भाग लेने वाले बच्चे आरव सोनी, रिधिमा, अंकुर, अंशुल सूद ,विशाल, अरुण, विवेक, राहुल , वंशु सोनी , सबु कटोच, अक्षित मेहरा तथा अन्य हैं।
मोटीवेशन फिटनेस क्लब के प्रधान विकास राणा के साथ उनके मेंबर्स ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया ओर ये क्लब खेलकूद जैसी गतिविधियां समय-समय पर करवाता रहता है।

Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस