Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दुर्घटना में मां-बाप की मौत बेटी लापता

किन्नौर, रिपोर्ट

किन्नौर जिले मैं एक दर्दनाक हादसे में मां बाप की मौके पर मौत हो गई जबकि बेटी अभी भी लापता बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार किन्नौर जिले के यूला संपर्क मार्ग पर बस स्टैंड के नजदीक एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में दंपति की मौत हो गई जबकि उनकी बेटी अभी लापता बताई जा रही है जिसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पा रहा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पति-पत्नी अपनी बेटी के साथ कार में सवार होकर घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह यूला संपर्क मार्ग पर बस स्टैंड के नजदीक पहुंचे तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई।

उधर, पुलिस थाना टापरी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से गहरी खाई में उतर कर दंपत्ति के शव को बरामद कर लिया गया। हालांकि अभी तक बेटी का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है।

Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम की हुई बैठक