Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शादी की 25वी सालगिरह रक्तदान करके मनाई

पालमपुर, रिपोर्ट
रोटरी क्लब के प्रधान मनोनीत विकास वासुदेवा ने अपनी शादी की 25वी सालगिरह रक्तदान करके मनाई। विकास वासुदेवा 62वी बार रक्तदान कर चुके है और उन्हें रोटरी क्लब पालमपुर सहित भारत विकास परिषद,जिला भाजपा युवा मोर्चा व भाजपा द्वारा कई बार रक्तदान के लिए सम्मानित किया जा चुका है। 
इस अवसर पर रोटरी जिला 3070 के गवर्नर मनोनीत डॉ दुष्यन्त चौधरी,रोटरी पूर्व गवर्नर सुनील नागपाल व पूर्व रोटरी प्रधान मनोज कुँवर पूर्व रोटरी प्रधान संजीव बाघला ने उन्हें अपनी विवाह की सिल्वर जुबली रक्तदान करके मनाने के लिए बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments

केंद्र से मिले सहयोग पर राज्य सरकार द्वारा की जा रही राजनीति ठीक नहीं : जयराम ठाकुर