Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कामगारों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार संवेदनशील:-एनआर ठाकुर

पधर(मंडी)। कृष्ण भोज
हिमाचल प्रदेश भवन एवम अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड ने कामगारों की भलाई के लिए कई आर्थिकी योजनाएं चलाई है। यह बात मंडी साक्षरता एवं जनविकास समिति के कनवीनर और रिसोर्स पर्सन एन आर ठाकुर ने द्रंग खंड की चेली पंचायत में जागरूकता शिविर के दौरान कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी विवेक चौहान ने की। विवेक चौहान और एन आर ठाकुर ने उपस्थित जनसमूह को उन 13 योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जिन्हे सरकार द्वारा कामगारों के कल्याण बारे चलाया गया है। उन्होने कहा की आज श्रमिकों को यह जानना बेहद जरूरी है की उनका पंजीकरण कैसे होगा, क्यों होगा, कब और कहां होगा तथा पंजीकृत मजदूर को क्या क्या आर्थिक लाभ मिलेंगे। उन्होंने कहा की कामगार कल्याण बोर्ड के पास पंजीकृत होने के लिए किसी भी कामगार को 90 दिन कार्य करने का प्रमाणपत्र अनिवार्य है। 
यह कार्य किसी निजी क्षेत्र में भी किया हो सकता है। पंजीकृत कामगार को शादी,प्रसव,बीमारी, मृत्यु, बच्चों की शिक्षा, पेंशन,आवास  निर्माण योजनाओं का लाभ सीधा मिलने शुरू होगा। जैसे शादी हेतु 51 हजार,प्रसूति पर 25 हजार,बीमारी में 50 हजार से 5 लाख, शिक्षा के लिए 8400 से 1.20 लाख प्रति वर्ष, विकलांगता पर 25 से 59 हजार,बेटी जन्म पर 51 हजार,मौत होने पर 2 से 4 लाख,अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार,मानसिक रूप से अपंग होने पर 20 हजार,विधवा पेंशन 1500 मासिक,बच्चों की हॉस्टल सुविधा हेतु 20 हजार वार्षिक,मुख्यमंत्री आवास योजना हेतु 1.50 लाख तक का प्रावधान है। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान श्रीमती चंपा देवी, उपप्रधान प्रेम सिंह, पंचायत कॉर्डिनेटर ललिता और मीना आदि ने भी अपने विचार रखे।

Post a Comment

0 Comments

प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी