Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अंतिम सांस्कृतिक संध्या में राखी गौतम, आरीन अरोड़ा और धीरज शर्मा ने बतौर स्टार कलाकार जनता का किया भरपूर मनोरंजन

धीरा, गगन सूद
जिला स्तरीय धीरा होली मेले की तीसरी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या में राखी गौतम, आरीन अरोड़ा और धीरज शर्मा ने बतौर स्टार कलाकार जनता का भरपूर मनोरंजन किया। अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पुलिस अधीक्षक डॉ खुशहाल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। एस डी एम डॉ आशीष शर्मा ने मुख्यातिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। 
इस कार्यक्रम में मनोरंजन की दुनिया में ' ढक्कनु' के नाम से ख्याति प्राप्त रितेश अग्निहोत्री ने अपनी कॉमेडी से जनता को खूब गुदगुदाया। इसके साथ ही मंच संचालक नरेश राणा, असीम शर्मा, शशि कुमार ने अपनी अपनी शेयरो शायरी से जनता की तालियां बटोरी। 
राखी गौतम ने 'पिया तोसे नैना लागे ', ' आओ हजूर ', ' ऐसी दीवानगी', ' तारे गिन गिन', ' सिटी बजाय ', ' दिल्ली वाली गर्ल फ्रेंड' आदि हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गीत प्रस्तुत करके जनता का मनोरंजन किया। पहाड़ी गायक धीरज शर्मा ने भोले नाथ के प्रसिद्ध भजन भोले नाथ हमारा से कार्य क्रम का आगाज करते हुए हिंदी गाना आने से उसके आये बहार गीत गाकर जनता का मनोरंजन किया। 
इसके पश्चात होली खेलिए, नॉन स्टॉप पहाड़ी नातियाँ, दिल्ली शहर चल बो रेशमा, भला सिपाहिया डोगरिया आदि कई गाने गाए।  सिंगर आरीन अरोड़ा ने कजरा मुहब्बत वाला, तारे गिन गिन आदि गाने गाकर समा बांध दिया। 

 कार्यक्रम में बब्बी मान, मनीशा चोपड़ा, राज वर्मा आदि कई अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। 

Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट