Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

जवाली ,राजेश कतनौरिया
जवाली बिधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरमाड़ में  शाईन यूथ कलब भरमाड़  द्वारा चलाई जा रही दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया । क्लब के प्रधान मनोज कुमार (पांडू) ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बीस टीमों ने भाग लिया। फाईनल मैच शिववोथान टीम व शाईन यूथ कलब भरमाड़ की टीम के बीच हुया। शिववोथान टीम ने 15 ओवर  118 रन वनाये वही शाईन यूथ कलब भरमाड़ की टीम 15 ओवर में 107 रन वना कर आउट हो गयी। शिववोथान टीम ने विजय हासिल कि विजेता टीम को 11000 रूपये व ट्रॉफी दी गयी उप विजेता टीम को 5100 रूपये दिए गए। 
क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में प्रदेश ओ बी सी सैल के अध्यक्ष दिलावर सिहं छोटू व प्रिंसिपल मदन लाल चौधरी ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए खेलते समय किसी भी खिलाड़ी से भेदभाव ना करें। अगर खिलाड़ी लगन से खेलता है तो जीत अवशय होती है। उन्होंने युवाओं से यह भी आग्रह किया कि नशे से दूर रहे।  मदन लाल चौधरी ने कलब को 5100 रुपये  व ओ बी सी अध्यक्ष दिलावर सिहं छोटू ने भी 5100 रूपये दिए।

Post a Comment

0 Comments

जल जीवन मिशन के तहत 137.47 करोड़ की किस्त जारी