Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हरेड कंदराल सड़क पर दुर्घटना हुई तो होगा विभाग के अधिकारियों का घेराव :रविंदर राव


बैजनाथ( रितेश सूद)
उतराला सड़क मार्ग पर हरेड कंदराल सड़क में जगह जगह पर खड़े पड़े हुए हैं,जिस और विभाग कोई ध्यान नही दे रहा है,यह बात बैजनाथ ब्लॉक के युवा अध्यक्ष रविन्द्र राव ने कही। उन्होंने कहा कि शायद विभाग इस सड़क की सुध लेना भूल गया है। पिछले पांच साल में इस सड़क की हालत खराब है,जिस कारण वाहन चालकों खासकर दोपहिया वाहन चालको को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा नही है कि विभाग को इस सड़क के बारे में पता नही है,विभाग को कई बार इस सड़क को ठीक करने के लिए कहा गया। लेकिन विभाग की सुस्ती कार्यप्रणाली के चलते इस सड़क की दशा दिन प्रति दिन खराब होती गई। 
जिस कारण  हरेड झकडी सड़क में गड्ढे पड़ गए है,जिस कारण कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है।उन्होंने कहा कि अगर विभाग से आग्रह किया है कि इस सड़क मार्ग को जल्द किया जाए,अगर यहाँ कोई दुर्घटना घटित होती है,तो विभाग के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

जयराम ठाकुर का सरकार पर निशाना