Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रथम नवरात्र शनिवार को हिमरी गंगा स्नान मेला, तुला दान की भी व्यवस्था

◆मेले के सफल आयोजन को लेकर मंदिर कमेटी ने की तैयारियां पूरी

द्रंग(मंडी)। कृष्ण भोज
पधर उपमंडल के हिमरी गंगा में चैत्र बीस प्रविष्ट को मनाया जाने वाला पवित्र स्थान स्नान मेला इस बार प्रथम नवरात्रि शनिवार को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। मेले में शनि देवता की वक्र दृष्टि से राहत के लिए तुला दान की भी व्यवस्था की गई है। मेले के सफल आयोजन को लेकर मां हिमरी गंगा मंदिर कमेटी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
मंदिर कमेटी प्रधान लेख राम ठाकुर ने बताया कि कोरोना के चलते विगत दो सालों से मेला नहीं हो पाया था। 
इस बार मेला नवरात्र पर्व के शुभारंभ और शनिवार के दिन आने पर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। उन्होंने कहा कि सरोवर में पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालू सुबह तड़के ब्रह्म मुहूर्त से ही डुबकी लगा अनुभूति का आनंद लेते हैं। 
हिमरी गंगा स्नान करने से जहां लोगों को चर्म रोगों से मुक्ति मिलती है। वही शनि ग्रह का भी निदान होता है। 
इस धार्मिक मेले में स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी क्षेत्र से भी श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ती है। सरोवर में डुबकी लगाने के साथ-साथ दिन भर मन्नतें मांगने और चढ़ाने का दौर चलता है। श्रद्धालु मां हिमरी गंगा से संतान प्राप्ति की भी कामना करते हैं। 
स्नान मेले की पूर्व संध्या को मंदिर में भजन-कीर्तन का दौर पूरी रात चलता है।
उल्लेखनीय है कि चैत्र बीस प्रविष्ट के अलावा भादो बीस प्रविष्ट को भी हिमरी गंगा में पवित्र स्नान मेला मनाया जाता है।
मेले में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए उपमंडल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहता है।
प्रधान लेख राम ठाकुर ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि प्रशासन द्वारा जारी आदेशों की पालना करते हुए धार्मिक मेले का आनंद लें। वही तुलादान के लिए भी हाजिरी भरें।
हिमरी गंगा सरोवर में महिलाओं के लिए स्नानागार की विशेष व्यवस्था की गई है।



Post a Comment

0 Comments

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे प्रदेश भर में तीन चुनावी रैलियां