Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सयुंक्त प्रयासों से प्रशासन द्वारा लगाए गए ताले को सोमबार को खुलवा कर पुनः बाल्मीकि सभा लंबा गांव के किया हवाले

कांगड़ा, पंकज शर्मा
लोअर लम्बा गांव मे भगवान वाल्मीकि जी के मंदिर मे लगे ताले को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुदेश सहोंतरा अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा नई दिल्ली, हिमाचल प्रदेश अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व जिला बाल्मीकि सभा पंजीकृत के अध्यक्ष प्रमन चटवाल,प्रदेश वाल्मीकि सभा के प्रदेश अध्यक्ष अंकुश घोष के सयुंक्त प्रयासों से प्रशासन द्वारा लगाए गए ताले को सोमबार को खुलवा कर पुनः बाल्मीकि सभा लंबा गांव के हवाले किया ताकि नित्य नियम से पूजा पाठ व भगत जन पहले की तरह भगवान वाल्मीकि मंदिर मे दर्शन कर सकें।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुदेश सहोंतरा ने प्रदेश व जिला अध्यक्ष प्रमन चटवाल. प्रदेश वाल्मीकि सभा के अध्यक्ष अंकुश घोष,अन्य नेताओं का धन्यवाद किया। जिन्होंने इस मंदिर को खुलवाने के लिए प्रयासरत रहे। ताला खोलने के तुरंत बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुदेश सहोंतरा ने भगवान वाल्मीकि मंदिर के संचालक चंद्र मोहन चौहान को निर्देशित किया कि मंगलवार को भगवान बाल्मीकि मंदिर की पवित्रता को कायम रखते हुए हवन ओर लंगर का आयोजन किया जाये ताकि हवन शुद्धि के उपरांत भगवान वाल्मीकि जी को लंगर प्रसाद का भोग लग सके।

हवन के लिए विशेष रूप से विश्व प्रसिद्ध योगी रणजीत सिंह द्वारा योगाश्रम पुराना कांगड़ा से जिन्होंने शिवरात्रि में लगातार 25 घंटे हवन करके विश्व कृतिमान स्थापित किया था ओर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया हैं।
मंगलवार के दिन योगी जी ने विधिपूर्वक भगवान वाल्मीकि जी के मंदिर मे मंत्रोच्चारण द्वारा पूजा-पाठ किया ओर पावन चरणों मे ज्योति प्रज्वलित  कर हवन की शुरुआत की. जिसमें स्थानीय लोगो ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। 
अंत में प्रदेश व जिला वाल्मीकि सभा पंजीकृत के अध्यक्ष प्रमन चटवाल प्रदेश महासचिव विनोद बोता ने मंदिर संचालक चंद्र मोहन चौहान जिला वाल्मीकि सभा पंजीकृत के जिला उपाध्यक्ष दीपक मल्होत्रा व स्थानीय लोगो और विशेषकर विश्व प्रसिद्ध योगी रंजीत सिंह का धन्यवाद किया।

Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट