Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मंडी के अनीष चंदेल व जोगिन्दर नगर की तमन्ना ने जीती मैराथन

◆लघु शिवरात्रि मेला समिति ने थीम दौड़ेगा इंडिया फिट रहेगा इंडिया के तहत किया आयोजन

जोगिंद्रनगर, जतिन लटावा
एक से पांच अप्रैल तक आयोजित किये जा रहे राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के तहत आज मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चार विभिन्न वर्गों जिसमें महिला व पुरूष, अंडर-16 लडक़े व लड़कियां शामिल हैं में इसका आयोजन किया गया। इस मैराथन का शुभारंभ बीडीओ चौंतड़ा विवेक चौहान ने हरी झंडी दिखाकर किया जबकि मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। इस मैराथन का थीम दौड़ेगा इंडिया फिट रहेगा इंडिया रहा जिसमें लगभग 120 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
पुरूष वर्ग की 21 किलोमीटर मैराथन मंडी के अनीष चंदेल ने जीती जबकि सुंदरनगर के रमेश दूसरे तथा जोगिन्दर नगर के राहुल तीसरे स्थान पर रहे। नागेंद्र, राजपाल, प्रवीण, रोहिल, रमण, अजीत व रिखी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गए। इसी तरह महिला वर्ग की भी 11 किलोमीटर मैराथन में जोगिन्दर नगर की तमन्ना पहले, गंगा देवी दूसरे तथा जोगिन्दर नगर की ही सिया देवी तीसरे स्थान पर रहीं। आस्था, अंजना, ज्योति, आयुषी, सिजुल, पूनम व तानिया को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गए। पुरूष व महिला वर्ग में प्रथम तीन स्थानों पर रहे विजेताओं को क्रमश: 7100, 5100 व 4100 रूपये की नकद राशि व मेडल प्रदान किये गए तथा सांत्वना पुरस्कार प्रदान करने वालों को 2-2 हजार रूपये की नकद राशि प्रदान की।
इसी तरह अंडर-16 लडक़ों के वर्ग की 6 किलोमीटर मैराथन में जोगिन्दर नगर के विक्रम पहले, रोहित दूसरे तथा आकाश तीसरे स्थान पर रहे। जबकि ऋषभ, गौरव, आयुष को सांत्वना पुरस्कार मिला। इसी तरह अंडर-16 लड़कियों के वर्ग में बीड़ कांगड़ा की पलक पहले, ओमिका दूसरे तथा बीड़ की ही सताक्षी तीसरे स्थान पर रहीं। कसीस धरवाल, भारती व नीलम को सांत्वना पुरस्कार मिला। लडक़े व लड़कियों के अंडर-16 आयु वर्ग में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को क्रमश: 3100, 2100 व 1100 रूपये की नकद राशि व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया जबकि सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों को 500-500 रूपये की नकद राशि प्रदान की गई।
मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने सभी विजेता खिलाडिय़ो को पुरस्कृत किया। इस बीच उन्होने खेल समिति के सभी सदस्यों को एक-एक टी-शर्ट भी मेला समिति की ओर से भेंट की।
इस मौके पर प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर, शालू ठाकुर, डॉ. सुनील ठाकुर, उमेश, मनोहर, भूपिंद्र आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट