Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वैदिक स्कूल ने तंबाकू निषेध दिवस पर निकाला जागरूकता अभियान



जोगिंदरनगर ,जतिन लटावा
शानन स्थित वैदिक पब्लिक उच्च वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ने 31 मई को मंगलवार को तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया । जिसमें विद्यालय के वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने जागरूकता अभियान निकाला और साथ ही नशे के बुरे प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करवाने के उद्देश्य पर नुक्कड़ प्रोग्राम करवाए ।
मिडिल व प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों में पेंटिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता करवाई गई । स्कूल परिसर का जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को तंबाकू के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूक करना था | प्रार्थना सभा में सभी सदनों के विद्यार्थी ने तंबाकू निषेध दिवस पर भाषण दिया | प्रधानाचार्य कंचन ठाकुर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू एक जानलेवा बीमारी है । आज की युवा पीढ़ी इसके सेवन से जकड़ी हुई है तंबाकू हमारे शरीर को धीरे-धीरे खत्म कर देता है । निदेशक मेघ सिंह जी ने बच्चों के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की और कहा कि विश्व तंबाकू दिवस पर लोगों को तंबाकू के बुरे प्रभावों के बारे में शिक्षित करने के लिए ऐसे कई अभियान कार्यक्रम गतिविधियां आयोजित करनी पड़ेगी । जिससे हम अपनी भावी पीढ़ी को नशे से मुक्त कर सकते हैं ।

Post a Comment

0 Comments