Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रियदर्शिनी स्कूल पट्टी का +2 क तीनों संकाय कि परिक्षा परिणाम 100%

स्कूल के अध्यक्ष राजेश राकी ने कहा कि यह अध्यापकों की मेहनत ब बच्चों की लग्न व स्कूल के अनूशासन के कारण हुआ सम्भव

पालमपुर,रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने +2 कला संकाय, विज्ञान संकाय एवं वाणिज्य संकाय का परिक्षा परिणाम घोषित किया गया। हर साल की तरह प्रियदर्शिनी स्कूल पट्टी का +2 क तीनों संकाय कि परिक्षा परिणाम 100% रहा विज्ञान संकाय में शुभम कटोच व तारिफ अली ने 470/500नं ले कर प्रथम स्थान प्राप्त किया आदित्य प्रताप सिंह ने 467/500 नं ले कर दुसरा स्थान प्राप्त किया व अरुवा शर्मा ने 460/500 नं ले कर तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
विज्ञान संकाय में कुल 24 विधार्थियों ने परिक्षा दी सभी 90%से ऊपर अकं ले कर पास हूए। वहीं वाणिज्य संकाय में अतुल गुलेरिया ने448/500अकं ले कर प्रथम स्थान व आदित्य 440/500 अंक ले कर दुसरा स्थान व असुलं ने430/500अकं ले कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में कुल 12 विधार्थियों ने परिक्षा दी सब 80% से अधिक अंक ले कर पास हूए ,कला संकाय में कार्तिक ने 455/500 अकं प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया महक ने 430/500 अंक ले कर दुसरा स्थान प्राप्त किया । हिमांशु ने 429/500 अंक ले कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।  कुल 10 विधार्थियों ने परिक्षा दी सभी 80% अंक ले कर पास हूए यह जानकारी देते हूए स्कूल के अध्यक्ष राजेश राकी ने कहा कि यह अध्यापकों की मेहनत ब बच्चों की लग्न व स्कूल के अनूशासन के कारण सम्भव हुआ है।

Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र