Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एक दिवसीय एन एस एस कैंप का आयोजन

जवाली ,राजेश कतनौरिया 
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  भरमाड़ में  एक दिवसीय एन एस एस कैंप का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय कैंप की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य प्यार चंद ने की। 
इस दौरान स्कूल के सभी अध्यापक भी मौजूद रहे।   एन एस एस के प्रोग्रामर आफिसर बलविंदर सिहं व ववीता मैडम नै वताया कि आज एक दिवसीय एन एस एस कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूल परिसर के खेल के मैदान और फूलों और क्यारियों की सफाई करवाई गयी। प्रोग्राम आफिसर बलविंदर सिंह ने वताया कि बच्चों के साथ साथ स्कूल अध्यापकों ने भी भी  बढ़ चढ़ कर भाग लिया और स्कूल के कैंपस  भी संवारा गया।   

Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र