Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आशा कार्यकर्ताओं की बैठक कंचन शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न

जवाली, राजेश  कतनौरिया
ब्लॉक नगरोटा सूरियां के  बन विभाग के रेस्ट हाउस ज्वाली मै आज आशा कार्यकर्ताओं की बैठक कंचन शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस बठक में कल्पना रंधावा और सुमना देवी विशेष तौर पर उपस्थित रहीं। इस बैठक में ब्लॉक नगरोटा सूरियां की नई कार्यकारणी का ब्लॉक स्तर पर सर्वसहमति से चयन किया गया। जिसमे रीता गुलेरिया को  सर्वस्मति से ब्लॉक अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया । पुष्पा देवी को जर्नल सेक्रटरी सुनीता देवी को उपाध्यक्ष पद से सम्मानित किया गया   व  पुनिता, रीटा देवी,नीलम ,शम्मी,त्रिशला इन सभी आशा बहनों को सर्वसहमति से उपाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया ।
रीना,रेखा,विमपी,रंजना, आशा,सरला इन सभी को सहसचिव का कार्यभार सर्वसहमति से सौंपा गया।अंजना को प्रेस सचिव का कार्यभार सर्वसहमति से सौंपा गया।पवन देवी को कोषाध्यक्ष का कार्यभार सर्वसहमति से सौंपा गया। हिमाचल प्रदेश आशा कार्यकर्ता संघ पूर्व अध्यक्ष सुमना देवी
 और साथ मे आशा बहनों की समस्याओं को सुना गया  क्योंकि बहुत से ब्लॉक स्तर पर आशाओं का सोशन किया जा रहा है जो काम आशा के हैं ही नही वो काम करने के लिए आशा पर दबाब बनाया जा रहा है । जिससे आशा मानसिक और शारीरिक रोगों से ग्रसित हो रही हैं आशाओं को बहुत ज्यादा हताश किया जा रहा है । जोकि हम आशाओं को मंजूर नही है आशा सभी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें मगर आशा के स्वास्थ्य के साथ क्यों खिलवाड़ किया जा रहा है क्यों आशाओं को मानसिक चेतनाएं दी जा रही हैं। जिसके कारण बहुत सी आशाएं डिप्रेशर जैसी बीमारी का शिकार बन रही हैं तो हमारी सरकार से समुचें प्रदेश की आशा बहनों की तरफ से प्रार्थना  है कि जल्द से जल्द इस शोषण को बंद किया जाए। हिमाचल प्रदेश आशा कार्यकर्ता संघ ब्लॉक इंदौरा की   मह्मामंत्री सुमना देवी का समुचें प्रदेश की आशा बहनो की तरफ से कहना है कि आशा बहने अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रही हैं। क्योंकि सरकार ने आशा के मानदेय में बजट में जो बढ़ोतरी की थी उसकी अभी तक कोई अधिसूचना जारी नही की गई है।जब कि सरकार ने अप्रैल 2022 को बड़ी हुई राशि देनी की भी घोषणा की थी।यह बड़ी हुई राशि बाकी के विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को मिल चुकी है । केवल आशा के लिए ही सरकार के पास बजट नही होता है जो आशा कोविड 19 में अपनी जान की परवाह किए बगैर पहली लहर में भी काम करती रही और दूसरी लहर में भी ओर तीसरी लहर में भी लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित किया और वैक्सीनेशन में ड्यूटी भी दी बिना किसी प्रोत्साहन राशि के सरकार से हमारी समुचें प्रदेश की आशा बहनो की तरफ से कि आशा को अप्रैल 2021 से तब तक प्रोत्साहन राशि अलग से दी जाए जब तक आशा कोविड19 वैक्सीनेशन में ड्यूटी करती हैं और सरकार से हमारी यह भी अपील रहेगी कि आशा को रेगुलर पे स्केल के दायरे में लाया जाए और आशा को एक सम्मानजनक वेतन दिया जाए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की घोषणा के अनुसार एक समान काम तो एक समान वेतन ओर आशा  को टीकाकरण का प्रशिक्षण देकर आशा में से ही एएनएम  का चयन किया जाए।  

Post a Comment

0 Comments