Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के धर्मशाला दौरे की तैयारियों का लिया जायजा


धर्मशाला,रिपोर्ट

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने  धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 16 जून से होने वाले दो दिवसीय दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री दोपहर बाद गग्गल हवाई अड्डे पर पहुंचे। उन्होंने उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी सम्मेलन हॉल में तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रोड शो की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि रोड शो के दौरान राज्य के विभिन्न सांस्कृतिक दल अपने पारंपरिक परिधानों और संगीत वाद्ययंत्रों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन स्थल और रोड शो स्थल का भी दौरा किया।
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सांसद किशन कपूर, वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू, प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन भरत खेड़ा, उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक कुशाल शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र