Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कांग्रेस सरकार हमेशा कर्मचारी हितेशी रही है : जगजीवन


जिला परिषद कर्मचारी संघ की  मांग का किया समर्थन । 

कर्मचारियों की मांग को कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो मे शामिल करने का किया जायेगा प्रयास।  

डरोह , रिपोर्ट
जिला परिषद कर्मचारी महासंघ विकास खण्ड सुलह की  कलम छोड़ अनिषिचित कालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही । इस हड़ताल ब्लाक सुलह के 39 सचिव, 14 टेक्निकल , 1 एसडीओ , 3 जेइ शामिल है । हड़ताल कर रहे इन सभी  कर्मचारियों का कहना है कि जब तक जिला परिषद के अधीन कार्यरत कर्मचारियों को पंचायती राज या ग्रामीण विकास विभाग मे विलय नहीं किया जाता है तब तक यह कलम छोड़ हड़ताल जारी रहेगी । इन कर्मचारियों का कहना है जब भी सरकार की तरफ से कोई वितीय लाभ या अन्य कोई लाभ मिलता है तो  विभाग मे नहीं होने के कारण  उन्हे इन लाभों से वंचित रहना पड़ता है । बढ़ती महंगाई मे सभी कर्मचारियों को अपने परिवार की जरूरतों का निर्वहन करना मुश्किल हो रहा है । 
यह है कर्मचारियों की मांग

जिला परिषद कर्मचारी महासंघ के कर्मचारियों का कहना है की बीते 22 बर्षों से वह सेवाएँ दे रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हे किसी भी विभाग मे शामिल नहीं किया गया है जिस कारण उन्हे प्रमोशन और अन्य वितीय लाभ नहीं मिल रहे हैं। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हे पंचायती राज या ग्रामीण विकास बिभाग मे शामिल किया जाये ।  

पूर्व सीपीएस जगजीवन पाल को सौंपा मांग पत्र

इन सभी कर्मचारियों ने पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव जगजीवन को अपना मांग पत्र सौंपा और समर्थन मांगा । जगजीवन पाल ने कर्मचारियों की मांग का पुरजोर समर्थन करते हुये कहा कि उनकी यह मांग जायज है और सरकार को यह मांग जल्दी पूरी करनी चाहिये । जगजीवन पाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार हमेशा कर्मचारी हितेशी रही उनके कार्यकाल मे किसी भी कर्मचारी को प्रताड़ित नहीं होना पड़ता है । जिला परीषद कर्मचारी महासंघ की इस जायज मांग को आने वाले चुनावों मे कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो मे शामिल करने का प्रयास किया जायेगा ताकि उक्त सभी कर्मचारियों को उनका हक मिल सके । इस मौके पर जिला परिषद सदस्य ध्रुव सिंह , संतोष कुमारी ,खैरा समिति सदस्य मानचंद कटोच  ,प्रधान ग्राम पंचायत भदरोल मान सिंह , ग्राम पंचायत प्रधान रडा लेख राज, ग्राम पंचायत प्रधान खेरा राजीव धीमान सहित कर्मचारी संघ के सभी कर्मचारी मोजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments

 परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बतरा वन बिहार ( वन वाटिका) का काम कव शुरू होगा