Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शहीद राकेश कुमार के गांव महेशगढ़ में मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे ग्रामीण:राव


बैजनाथ, रितेश सूद
बैजनाथ उपमंडल की ग्राम पंचायत कन्दराल के गांव महेशगढ़ से भारतीय सेना में सेवाएं दे रहें राकेश कुमार अरुणाचंल प्रदेश में देश की रक्षा करते हुए भूस्खलन में शहीद हुआ था, महेशगढ़ गांव के ग्रामीण कई वर्षों से ग्वालटिक्कर से महेशगढ़ कन्दराल सड़क की मांग को पक्का करने के लिए सरकार व प्रशाशन के समक्ष मामला उठाते आ रहे है। लेकिन सरकार ने इस और कोई ध्यान नही दिया,यह बात उप प्रधान रविंदर राव ने कही,,उन्होने कहा कि जब गांव का बेटा देश के लिए शहीद हुआ था तब स्थानीय विधायक मुलख राज प्रेमी व प्रसाशन ने ग्रामीणों को एक माह के भीतर गांव की सड़क पुल निर्माण व शहीद राकेश कुमार की यादगार में श्मशान घाट बनाने का वायदा किया था, परन्तु आज दिन तक इन विषयों पर कोई उचित कार्यवाही अम्ल में नहीं लाई गई।
 मौजूदा समय में गांव में सड़क ,पीने के पानी,श्मशान घाट मार्ग व श्मशान घाट की हालत बिल्कुल दयनीय बनी हुई है। प्रदेश सरकार में वन मंत्री राकेश पठानिया का वायदा भी मात्र जुमला साबित हुआ है।उन्होंने विधायक व लोक निर्माण विभाग बैजनाथ को दो टूक की चेतावनी देते हुए कहा है कि अब बरसात का मौसम शुरू हो चुका है, और वहीं दूसरी और गांव को जोड़ने वाली सड़क में अभी तक पुल निर्माण का कार्य विभाग द्वारा  किसी भी स्कीम या दस्तावेजों में नहीं डाला है। जिस वजह से गांव को कन्दराल से जोड़ने वाला सडक़ मार्ग अधूरा लटका पड़ा है ऐसे में गांव में कुछ बजुर्ग बीमार व गर्भवती महिलाएं है । अगर किसी वजह से  ग्रामीणों के साथ कोई घटना घटी तो सार्वजनिक रूप से  सरकार व स्थानीय विधायक मुलख राज प्रेमी का व लोक निर्माण विभाग बैजनाथ के अधिकारियों के विरोध में धरना प्रदर्शन व पुतला जलाकर रोष प्रकट किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

 परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बतरा वन बिहार ( वन वाटिका) का काम कव शुरू होगा