Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शत प्रतिशत रहा स्पेक्ट्रम स्कूल का रिजल्ट,ईरा रिहान ने प्रदेश में नौंवां और स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया


 पालमपुर,रिपोर्ट
पालमपुर स्थित स्पेक्ट्रम स्कूल का दसवीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। स्कूल प्रबंधक रमन अवस्थी और प्रिंसीपल शिखा अवस्थी ने बताया कि 24 बच्चों ने परीक्षा दी थी और सभी उत्तीर्ण हुए हैं। 
685 अंकों के साथ ईरा रिहान ने प्रदेश में नौंवां और स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है। रिया अवस्थी ने 667, समीर रावत ने 664, अंशिका कपूर ने 661, शीतल ने 641 और सार्थक ने 641 अंक प्राप्त किए हैं। अन्य सभी बच्चों ने भी अच्छे अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है।

Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र