Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भरमाड़ में पहुंचे हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बच्चन राणा

जवाली  ,राजेश कतनौरिया 
जवाली बिधान सभा क्षेत्र के अधीन  शिवसेना ऑफिस भरमाड़ में पहुंचे हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बच्चन राणा। बच्चन सिंह राणा  के भरमाड़ शिवसेना ऑफिस पहुंचने पर नरेश कुमार संजू युवा सेना अध्यक्ष हिमाचल व उनकी टीम द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। बच्चन सिंह राणा जाने-माने समाजसेवी व माने हुए उद्योगपति व हिन्दू संगठनों से जुड़े हैं। वह पहले एमपी  का चुनाव चम्बा -काँगड़ा से लड़ चुके हैं और हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं  हिमाचल के प्रभारी भी हैं।
हिन्दूवादी सोच के चलते इन दोनों नेताओं की मीटिंग को भी अहम् मना जा रहा है । नरेश कुमार संजु  को जनसेवा व गौसेवा करने के लिए बच्चन सिंह राणा द्वारा आशीर्वाद दिया गया और भी कई मुद्दों पर चर्चा की गई । 

Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र