Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पालमपुर में नॉर्थ जोन इंश्योरैंस इम्प्लाइज एसोसिएशन मंडलीय अधिवेशन का समापन

पालमपुर,रिपोर्ट
नॉर्थ जोन इंश्योरेंस इम्प्लाइज एसोसिएशन के मंडलीय अधिवेशन का पालमपुर में रविवार को समापन हुआ जिसमें प्रदेश की 25 शाखाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन के  आंरभ में पालमपुर शहर  मे रैली निकाल कर सरकार की नीतियों के प्रति रोष व्यक्त किया गया था।
 
वक्ताओं में  शिमला मंडल  के अध्य्क्ष सुभाष भट्ट,मंडल सचिब प्रदीप मन्हास,एस.एस. वर्मा, ए.सी. चौहान, देवी दास, सीटू से अशोक कटोच और रविंद्र नॉर्थ जोन इंश्योरेंस इम्प्लाइजमें पेंशनर्स एसोसिएशन के महासचिव नवीन चंद , विकास अधिकारी यूनियन के परविंदर सिंह, पालमपुर मेजबान ब्रांच के सचिव  राकेश चंद ने अधिवेशन को संबोधित किया और सार्वजनिक उपक्रमों को निजी हाथों को सौंपने पर विरोध जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम में आई.पी.ओ. लाकर इसे कमजोर पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि एल.आई.सी. के आई.पी.ओ. लाने की आवश्यकता नहीं थी लेकिन भारत सरकार इसे लाने में क्यों रुचि दिखाई यह चिन्तनीय है क्योंकि बीमा निगम के शेयर का मूल्यांकन देशहित में नहीं है।
सम्मेलन में  महिला कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। नॉर्थ जोन इंश्योरेंस इम्प्लाइज एसोसिएशन सेवारत महिला संयोजक दीपा शर्मा ने  सार्वजनिक क्षेत्र को जिस  तरह केंद्र सरकार द्वारा तहस-नहस किया जा रहा है वह चिन्तनीय है।

Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र