Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जोगेंद्रनगर में सड़क हादसे में बुझ गया घर का चिराग, आठ साल के मासूम की दर्दनाक मौत

मंडी पठानकोट हाईवे पर मोहनघाटी के नजदीक परिवहन निगम की बस की चपेट में आए नाबालिग की मौत।

जतिन लटावा, जोगेंद्रनगर
मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में सड़क हादसे में एक और घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया है। मंडी पठानकोट हाईवे पर मोहनघाटी के नजदीक परिवहन निगम की बस की चपेट में आ जाने से आठ साल के मासूम अमित कुमार की मौत हो गई। इस हादसे से फिर समूचे उपमंडल में शोक की लहर है। तीन दिन पहले ढेलू में कार हादसे में आठ साल की मासूम शावनी की दर्दनाक मौत के बाद क्षेत्र में हुए इस दूसरे हादसे से हरकोई स्तब्ध है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैजनाथ से जोगेंद्रनगर आ रही परिवहन निगम की बस की चपेट में अचानक नाबालिग आ गया। गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल बैजनाथ पहुंचाया गया। यहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने नाबालिग की मौत की पुष्टि की। जोगेंद्रनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल बैजनाथ में करवाया। वहीं परिवहन निगम की बस को कब्जे में लेकर जरूरी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक कुलदीप सिंह ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के खिलाफ संवेदनाएं व्यक्त की है। हादसा शनिवार सुबह करीब सात बजे का बताया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन की ओर से एसडीएम डाॅ मेजर विशाल शर्मा ने 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता परिजनों को सौंपी। वहीं दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। विधायक प्रकाश राणा, बदेहड़ पंचायत के प्रधान धनी राम ने बताया कि आठ साल के मासूम की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। पुलिस थाना जोगेंद्रनगर के प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाना शुरू कर दिया है।
मासूम की दर्दनाक मौत से टूट पड़ा परिवार पर दुःखों का पहाड़, तीन बहनों से छिन्न गया भाई का प्यार।

बदेहड़ पंचायत के मोहनघाटी में हुए दर्दनाक हादसे में परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता लेख राज, माता शांता देवी अपने इकलौते बेटे की मौत से गहरे सदमे में है वहीं तीन बहनों से भी भाई का प्यार हमेशा के लिए छिन्न गया। आठ साल का अमित स्कूल में छुट्टियां होने के बाद परिवार में हंसी खुशी समय बिता रहा था। शनिवार को अचानक काल बन कर आई परिवहन निगम की बस ने पूरे परिवार की खुशियां छीन ली। मृतक अमित कुमार अपनी मासूम बहनों का इकलौता भाई था। जिसकी आस्मायिक मौत से तीनों बहनें भी बेशुध हो गई हैं। शनिवार देर शाम ही अमित कुमार का अंतिम संस्कार हिंदू रिति रिवाज के अनुसार हुआ। अंतिम शव यात्रा में सैंकड़ों की तादात में हिस्सा लेकर भावहीन श्रद्धाजंली दी।


Post a Comment

0 Comments

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे प्रदेश भर में तीन चुनावी रैलियां