Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फील्ड में सामान की भारी कमी कार्य करना हुआ मुश्किल: कनिष्ठ अभियंता संघ


पालमपुर, 28 जून (प्रवीण):
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड कनिष्ठ अभियंता एवं अतिरिक्त सहायक अभियंता संघ की कांगड़ा जोन की बैठक पालमपुर के होटल यासीता के सभागार में इंजीनियर सुवीर सिंह सिपेया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जिला भर से आए सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में इंजीनियर के सी भारती इंजीनियर संतोष कुमार ई. अनिल धीमान विशेष अतिथि के रुप में शामिल हुए। बैठक में सभी सदस्यों ने विद्युत बोर्ड के प्रबंधन से मांग की की फिल्ड में विद्युत मिटारों पी वी सी सर्विस वायर तारों पोलो और ट्रांसफार्मर की भारी कमी है जिसकी वजह से विकास के कार्य रुके पड़े है। इस सामान की आपूर्ति प्रबंधन अविलंब रुप से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की सा न होने की वजह से कनिष्ठ अभियंता को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। संगठन ने बोर्ड प्रबंधन को यह भी अवगत करवाया कि कई जगह से 30/ 11 केवी  विद्युत सबस्टेशन को सिर्फ सबस्टेशन हेल्पर के सहारे ही छोड़ा गया है । वही तकनीकी कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए जब तक पूरा स्टाफ भर्ती नहीं हो जाता तब तक वैकल्पिक समाधान ढूंढा जाए ताकि लोगों को उत्तम सेवाएं प्रदान की जा सके। 
संगठन ने विद्युत बोर्ड बोर्ड प्रबंधन से छठा वेतन आयोग जारी करने का भी आभार व्यक्त किया तथा  संगठन ने कर्मचारियों की वेतन विसंगति को दूर करने के लिए सभी वर्करों वर्गों की यूनियन के साथ बैठक करके विसंगति को दूर करने की अपील की। इसके साथ ही फील्ड में सभी अधीक्षण अभियंता अपने अपने सर्कल में कर्मचारी संगठनों की वर्ष में कम से कम 2 बैठकर करना निश्चित करें ताकि सभी समस्याओं का बातचीत करके समाधान किया जा सके । अपने विशेष संबोधन में इंजीनियर केसी भारती भूतपूर्व प्रदेश महासचिव ने कनिष्ठ अभियंताओं को उर्जा वीरता और आह्वान किया कि वे संगठित होकर अधिक समर्पण और सेवा भाव से कार्य करें तथा आम व्यक्ति के साथ में बोर्ड प्रबंधन के साथ एक स्पष्ट और सौहार्दपूर्ण बातचीत का माहौल बनाए रखें। उन्होंने कहा की अपने कर्तव्य के साथ-साथ अपने अधिकारों के लिए भी हमेशा सचेत रहें। बैठक में इंजीनियर वरुण स्रोत्री को अभियंता एवं सहायक अभियंता संघ कांगड़ा का सर्वसम्मति के साथ उपाध्यक्ष चुना गया, इंजीनियर पंकज कुमार के साथ प्रदेश कार्यकारिणी के लिए भी नामांकित किया गया। अंत में इंजीनियर भुवनेश्वर कुमार ने सभी सदस्यों का अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसी प्रकार से पूरे प्रदेश के सभी जिलों में बैठक करके संगठन को मजबूत करेगा।

Post a Comment

0 Comments