बडूखर(बड़ूखर)
पुलिस थाना फतेहपुर के अंतर्गत बीती रात एक गुप्त सूचना के आधार पर चैन सिंह निवासी खटियाड़ जोकि ढाबा संचालक है। उसकी इस दुकान से तलाशी के दौरान 12 बोतल देसी संतरा मार्का शराब जब्त की गई।
जैसे ही पुलिस चौकी रे की टीम ने उक्त व्यक्ति की दुकान की तलाशी ली तो दुकान में रखी गई 12 बोतल देसी संतरा मारका शराब जप्त कर ली गई।
इस संदर्भ में डीएसपी ज्वाली मनोज कुमार ने बताया की चैन सिंह निवासी खटियाड़ पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर भावी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
0 Comments