Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बैजनाथ में कराटे चैंपियनशिप का आगाज,8 जिलों के 200 प्रतिभागी लेंगे भाग

बैजनाथ,रितेश सूद
हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आगाज हुआ। यह प्रतियोगिता कराटे एसोसिएशन के द्वारा करवाई जा रही है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 8 जिलो कांगड़ा,चंबा,मंडी,कुल्लू,बिलासपुर,सोलन, शिमला सिरमौर के 200 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रदेश कराटे एसोसिएशन के महासचिव दामन जम्वाल ने बताया कि 16 व 17 जुलाई को महाराजा पैलेस में आयोजित दो दिवसीय कराटे चैंपियनशिप में सब जूनियर, कैडेट्स, जूनियर, अंडर 21 साल तथा सीनियर प्रतिभागी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि जो बच्चे नेशनल लेबल तक पहुंच जाते हैं,उनका भविष्य उज्जवल हो जाता है।आज कई प्रतिभागी स्पोर्ट्स कोटे पर एक अच्छी और सम्मानजनक नौकरी पा रहे हैं।
कराटे एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष पवन ठाकुर ने बताया कि यह एकमात्र संगठन है जो वर्ल्ड कराटे फेडरेशन तथा युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश से मान्यता प्राप्त है।हमारा एक मात्र उद्देश्य है, कि आने वाली पीढ़ी आत्म निर्भर बने अपनी सुरक्षा खुद करने में सक्षम हो,और नशे जैसी बीमारियों से दूर रहे।

Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र