Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

होली उतराला सड़क पर भतढेलु से आगे काम लगाने में विधायक की सरकार नाकाम: राज कपूर

बैजनाथ,रितेश सूद
होली उतराला सड़क पर भतढेलु से आगे काम् लगाने में स्थानीय विधायक को सरकार नाकाम रही है।कई बार इस बारे में ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को भी अवगत करवाया गया।लेकिन प्रशासन ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। यह बात उतराला सडक चिन्तन समिति के महामंत्री एडवोकेट राजपूत ने प्रेस वार्ता में कहीं।उन्होंने कहा कि इस सड़क के लिए नाबार्ड द्वारा 13करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।इस सड़क में लीपापोती करने के लिए सरकार द्वारा कुछ धनराशि संबंधित ठेकेदार को जारी भी कर दी है।
जिसका चिंतन समिति विरोध करती है।उन्होंने कहा कि इससे साफ प्रतीत होता है कि स्थानीय विधायक और सरकार दो विधानसभा क्षेत्र में लोगों की मांग के अनुसार कार्य नहीं कर रहे है।स्थानीय विधायक और सरकार झूठे विकास के दावे जनता के सामने पेश कर रहे हैं। होली उतराला सड़क का विनबा नगर से भतढेलु तक पहले से ही बनी हुई है। ऐसे हालात में उसी सड़क पर 13 करोड़ मरम्मत हेतु खर्च किया जाना न्याय उचित प्रतीत नहीं होता है। लोगों की मांग थी,कि जब इस सड़क का कार्य दोबारा शुरू होगा,तो कार्य आगे से शुरू किया जाए।लेकिन पहले से बनी हुई सड़क पर ही द्वारा से भूमि पूजन करवाया जा रहा है।और पैसे का दुरुपयोग होगा। उन्होंने कहा कि 13 करोड रुपए अगर भतढेलु  नामक स्थान से आगे सड़क बनाने पर खर्च किया जाए, तो बैजनाथ क्षेत्र की ओर से पूरी का पूरी सड़क जोत तक बन सकती है।जिस प्रकार यहां पर धन का दुरुपयोग होगा उससे आगे की सड़क कभी नहीं बन पाएगी।जनता की मांग के अनुसार कार्य न होना भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है।उन्होंने कहा कि  इस बारे में बैठक कर अगली रणनीति बनाई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

केंद्रीय रोग नियंत्रण और रोकथाम समिति ने सिविल  अस्पताल पालमपुर का किया दौरा