Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डीजल मशीन खराब दो किलोमीटर दूर जाकर भरवाना पड़ रहा है बसो मे डीजल


बैजनाथ, रितेश सूद
हिमाचल पथ परिवहन निगम बैजनाथ की कार्यशाला में बसों में डीजल न मिलने के कारण चालकों को दो किलोमीटर दूर जाकर डीजल भरवाना पड़ रहा है। पिछले चार-पांच दिनों से इस कार्यशाला में स्थापित डीजल मशीन जलने के कारण खराब हो गई है। जिसे अभी तक ठीक नहीं किया गया है,जिस कारण हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों को पपरोला स्थित पेट्रोल पंप में डीजल भरवाना पड़ रहा है।लंबे रूट की बसें जो कि बैजनाथ की कार्यशाला में अपने बस में डीजल भरवाते थे। वह बस चालक तो पपरोला मे डीजल भर कर अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो जा रहे हैं।लेकिन जो बसे  बैजनाथ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए या अन्य किसी लॉन्ग रूट के लिए बैजनाथ से जा रही हैं।उन्हें  पहले पपरोला में आकर अपनी बसों में डीजल भरवाना पड़ रहा है जिसके बाद फिर से वो वापस बैजनाथ बस अड्डे में जाकर अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो रही हैं।
बैजनाथ से पपरोला आने जाने के लिए लगभग 4 किलोमीटर का अतिरिक्त अप डाउन का सफर  रोजाना 30 से 40 से बसों का हो रहा है।जिस् कारण एक तरफ तो समय की बर्बादी हो रही है।दूसरी तरफ4 किलोमीटर आने जाने पर 30 से 40 बसों काअतिरिक्त डीजल भी खर्च हो रहा है।जिससे सरकारी खजाने को भी दुरुपयोग हो रहा है।वहीं बैजनाथ की कार्यशाला मे जोगिंद्रनगर डिपो कई बसे भी डीजल भरवाती है,विभाग को अपनी कार्यशाला मे दो डीजल मशीनों की व्यवस्था करनी चाहिए थी ताकि एक मशीन खराब होने की सूरत में दूसरी मशीन का प्रयोग की जा सके।
इस बारे में हिमाचल पथ परिवहन निगम बैजनाथ के क्षेत्रीय प्रबंधक नीतीश कुमार का कहना है कि पिछले दिनों डीजल मशीन खराब हो गई है।जिसे ठीक करने के लिए इंजीनियरों को बुलाया गया है,जल्दी मशीन ठीक करवा ली जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

एपीएल राशनकार्ड धारकों को झटका,जानिए