जवाली ,राजेश कतनौरिया
हिमाचल प्रदेश राजपूत संगठन इकाई जवाली की बैठक अध्यक्ष भीखम सिंह पगडोत्रा की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप भवन लब में हुई जिसमें सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि महाराणा प्रताप भवन के अंदर वाला कमरा लाइब्रेरी खोलने के लिए दिया जाए। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित होने पर इसे एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह को लाइब्रेरी खोलने के लिए अधिकृत किया गया। इस दौरान तय किया गया की भीखम सिंह पगडोत्रा सहित अन्य ने कहा कि जवाली में कहीं भी पब्लिक लाइब्रेरी नहीं है तथा बच्चों को टेस्ट इत्यादि की तैयारी करने के लिए कोई भी सुविधा नहीं मिल पाती है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द पब्लिक लाइब्रेरी खोली जाए ताकि वहां पर युवाओं को टेस्ट पास करने के किताबें इत्यादि मिल सकें। इसके बाद यह सुझाब दिया गया कि महाराणा प्रताप भवन की साफ-सफाई व रखरखाव के लिए कमेटी गठित की जाए। जिसमें ऐसे सदस्यों को जोड़ा जाए जिनके द्वारा सालाना एक हजार रुपए का शुल्क महाराणा प्रताप भवन के लिए दिया जाए। इस मौके पर उपाध्यक्ष सुरिंदर गुलेरिया, चैन सिंह पठानिया, बलवीर सिंह पगडोत्रा, करनैल राणा, बलवीर सिंह गुलेरिया, सतविंदर गोल्डी, हरदेव सिंह, बीडीसी शिंपू जरियाल सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments