प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ किया गया रेफर
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
गड़सा पैराग्लाइडिंग साइट में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक पर्यटक करीब 70 फीट की ऊंचाई से गिर गया। उसे उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पैराग्लाइडर पायलट सुरक्षित है। भुंतर थाना में पैराग्लाइडर पायलट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। उधर, पर्यटन विभाग ने भी नोटिस भेजकर पैराग्लाइडिंग साइट में ऑपरेटर से जवाब मांगने की बात कही है। जानकारी के अनुसार यह घटना 27 दिसंबर की है। पायलट ने पर्यटक के साथ गड़सा पैराग्लाइडिंग साइट से उड़ान भरी। उड़ान भरने के बाद काफी देर तक यह हवा में भी उड़ा।
लैंडिंग करने से पहले करीब 70 फीट की ऊंचाई से पर्यटक नीचे गिर गया। हादसे में दिव्य प्रजापति (23) पुत्र दिवेश, निवासी मुंबई, महाराष्ट्र घायल हो गया। पर्यटक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। चोटें अधिक होने के कारण उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। गौर रहे कि इससे पहले भी पर्यटकों के साथ जिले में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसे पेश आए हैं। हादसा किन कारणों के चलते हुआ है, इसकी जांच में पुलिस जुट गई हैं।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने कहा कि पुलिस ने भुंतर थाना में पैराग्लाइडर पायलट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, जिला पर्यटन विकास अधिकारी डॉ. रोहित शर्मा का कहना है किहादसा किन कारणों से हुआ, पैराग्लाइडिंग साइट में ऑपरेटर से इस संबंध में नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा। अगर इसमें किसी तरह की चूक पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिले में साहसिक गतिविधियां करवाने वाले ऑपरेटरों से निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखें।


0 Comments