Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पठानकोट मंडी नेशनल हाईवे मे बैजनाथ पपरोला की सड़क पर पड़े गड्ढे हादसों को दे रहे न्योता

बैजनाथ, रितेश सूद
नेशनल हाईवे पठानकोट मंडी मे पालमपुर और बैजनाथ के मध्य जगह जगह सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे पड़े हैं।जिस कारण कभी भी यहां पर हादसा हो सकता है, पर विभाग इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है जिसका खामियाजा  चालकों को भुगतना पड़ रहा है।खास कर दोपिया वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।इस नेशनल हाईवे में बनुरी के पास सड़क मे काफी गहरा गड्ढा पड़ा हुआ है।जो कभी भी हादसे का कारण बन सकता है।जिस जगह गड्ढा है,उसके थोड़ी पीछे एक मोड़ है।
जैसे ही   दोपहिया वाहन चालक यहां से गुजरते हैं तो सीधा टायर उस गड्डे मे चला जाता है।पहले भी इस स्थान पर दो पहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो चुके हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले काफी समय से सड़क पर गड्ढा पड़ा हुआ है।जिसे विभाग ठीक नहीं कर रहा है।लोगों का कहना है कि स्थानीय लोगों को तो इस गड्ढे के बारे में पता होने के कारण वह अपने दोपहिया वाहनों को संभल कर चलाते हैं।लेकिन बाहर से आने वाले लोगों को इस गड्ढे की बारे में जानकारी न होने के कारण हादसा हो सकता है।वही बैजनाथ से पपरोला आते समय खीर गंगा घाट के मोड़ पर भी सड़क मे गड्डे पड़ गए है।जिस कारण वहां भी हादसों का खतरा बढ़ गया है।इस सड़क से रोजाना विभाग के अधिकारी भी आते जाते है।पर इस गंभीर समस्या के ऊपर कोई ध्यान नहीं दिया।लोगों ने विभाग से जल्द समस्या का हल करने की माँग की है।

Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र