Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

निःशुल्क मैडीकल चैकअप कैम्प का किया आयोजन

पालमपुर,रिपोर्ट
रोटरी क्लब पालमपुर द्वारा इनरव्हील क्लब पालमपुर व रोट्रेक्ट क्लब तथा शनि सेवा सदन के सँयुक्त तत्वावधान में  रोटरी  वुमन एंड चाइल्ड केयर सैंटर ठाकुरद्वारा के सहयोग से  स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की पुण्य तिथि पर रोटरी क्लब पालमपुर द्वारा राजकीय माध्यमिक कन्या विद्यालय में  निःशुल्क मैडीकल चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस शिविर का उदघाटन शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता गिरधारी लाल बत्रा व माता कमल कांता बत्रा ने पूर्व गवर्नर सुनील नागपाल,उपमंडलाधिकारी नागरिक अमित गुलेरिया ,उपाधीक्षक पुलिस गुरबचन सिंह की उपस्थिति में किया। 
रोटरी क्लब के अध्यक्ष विकास वासुदेवा व सचिव  ने 
बताया कि इस केम्प  में  डॉक्टरों की टीम में  डॉ पूनम सल्होत्रा ​​स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ आलोक यादव तथा डॉ पारुल महाजन बाल रोग विशेषज्ञ , डॉ राजेश कुमार अहलूवालिया जनरल सर्जन ,  तथा  नितिन राणा ऑप्टोमेट्रिस्ट ने अपनी सेवाएं दी और शिविर में 176 मरीजों की जांच की गई तथा उन्हें निशुल्क दवाइया भी वितरित की गई।
इस अवसर पर रोटरी आई फाउंडेशन के अध्यक्ष के जी बुटेल व सचिव भरत सूद,रोटरी पालमपुर के प्रधान विकास वासुदेवा,सचिव नितिका जम्वाल,राघव शर्मा,सुनील नागपाल,विनय शर्मा,डॉ चंद्रशेखर,मनोज कुँवर,डॉ विवेक शर्मा,कपिल सूद,डॉ वाइ एस धालीवाल कौस्तब गोयल 
एस एस नारंग,डॉ बिपिन अवस्थी,डॉ जितेंद्रपाल,डॉ आदर्श,ऋषि संग्राराय, कनोजिया,सुचि दीक्षित,अजय सूद,सुभाष जगोता,रोट्रेक्ट क्लब से साहिल चित्रा , राहुल जगोता, रोहित राणा , प्रिया वर्मा , तन्वी शर्मा , रितिक शर्मा , अभिषेक धीमान , आस्था चौधरी,इनरव्हील क्लब पालमपुर की प्रधान सीमा शर्मा व अन्य सदस्य
कमलकांत बत्रा,अनीता कपूर,रितु कपूर नीरजा कटोच कमलेश वशिष्ट  नितिका जमवाल शुचि दीक्षित ,पुष्पा महाजन,विपिना शर्मा ,योगिता सेठी,माला तलवार ,प्रोमिला नारंग ,राजरानी नागपाल,शनिसेवा सदन के परविंदर,अन्नपूरणा सोसाइटी के सुदर्शन वासुदेवा,गीतेश भृगु,गोपेश भृगु भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र