पालमपुर , रिपोर्ट
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा उत्कृष्ट महाविद्यालय पालमपुर में कैप्टन विक्रम बत्रा को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रदीप कौण्डल , प्राध्यापकों व अन्य स्टाफ ने कॉलेज के प्रांगण में कैप्टन विक्रम बत्रा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया ।
प्राचार्य डॉ प्रदीप कौण्डल ने कहा कि कैप्टन विक्रम बत्रा ने आज ही के दिन 7 जुलाई 1999 को कारगिल की जंग में सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्होंने कैप्टन विक्रम बत्रा की " ये दिल मांगे मोर " लाइनों को याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कहा । उन्होंने कहा कि पालमपुर की पहचान आज कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम से है और पालमपुर ही नहीं देश का हर शख्स कैप्टन विक्रम बत्रा की बहादुरी का फैन है।
उन्होंने कहा कि कारगिल की जंग में विक्रम बत्रा कारगिल हीरो थे तथा उन्हें "कारगिल का शेरशाह " के नाम से भी जाना जाता है । आज हर युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए । इस अवसर पर एनएसएस, एनसीसी व अन्य छात्र छात्राओं ने भी शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की कुर्बानी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
0 Comments