Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बैजनाथ चौबीन सड़क मे जीप खराब होने के कारण यातायात बिल्कुल बंद

बैजनाथ, रितेश सुद
बैजनाथ की गणेश बाजार में बन रहा फ्लाई ओवर दिन प्रतिदिन लोगों को समस्या उत्पन्न कर रहा है।गणेश बाजार मे जहां रेलवे विभाग द्वारा यह फ्लाई ओवर बन रहा है।वहां सुबह सब्जी मंडी की ओर जा रही एक जीप खराब हो गई।वहां पर सड़क संकरी होने के कारण वाहनो की आवाजाही बिल्कुल बंद हो गई है।जिस कारण लोगों को बारिश के मौसम में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 
लोगों को पैदल ही अपने गंतव्य स्थान के लिए जाना पड़ा।वही लोग प्रशासन को भी कोसते नजर आए।लोगों का कहना था कि बरसात के मौसम को देखते हुए ओवर ब्रिज का कार्यबरसात के बाद लगाना चाहिए था।इस सड़क मार्ग को पहले ही बड़े वाहनों के लिए बंद किया हुआ है।जिस कारण नीचे की ओर जाने वाले बस और अन्य बड़े वहान अतिरिक्त रास्ते का प्रयोग करते हैं।पिछले 2 महीने से इस सड़क मार्ग से केवल छोटे वाहन ही आते जाते हैं।ऐसे में ही रास्ता बिल्कुल बंद हो गया है।लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज का काम काफी धीमी गति से चला हुआ है।
जिस कारण रोजाना लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बरसात का सारा पानी गणेश बाजार के घरों और दुकानों में आ रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Himachal News: एचएएस में तीन तहसीलदारों को पदोन्नति, अनिल कुमार बने मुख्यमंत्री के उपसचिव