Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जोगिंद्रनगर अस्पताल में दो डॉक्टरों ने संभाला कार्यभार

सर्जन अभिनव चौहान और गायनी विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. तेंजिन की अस्पताल में तैनाती

जोगिंदर नगर ,जतिन लटावा 
सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में दो विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कार्यभार संभाल लिया है। अब मरीजों को शल्य चिकित्सा और सीजेरियन प्रसव का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। सर्जन अभिनव चौहान और गायनी विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. तेंजिन ने अस्पताल में तैनाती दे दी है। 
सर्जन विशेषज्ञ डॉ. अभिनव चौहान ने पीजीआई चंडीगढ़ में अपनी पीजी की पढ़ाई पूरी कर जोगिंद्रनगर अस्पताल में पहली तैनाती दी है। अस्पताल में पहले तैनात सर्जन विशेषज्ञ डॉ. जीवन के स्थानांतरण होने के बाद मेजर सर्जरी का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा था। सर्जन और गायनी विशेषज्ञ ने दी तैनाती उधर गायनी विशेषज्ञ डॉ. तेंजिन ने भी कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वह जोनल अस्पताल कुल्लू में प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दे रही थीं। स्थानीय विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि दो विशेषज्ञ चिकित्सकों के कार्यभार संभालते ही अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या अब 15 पहुंच चुकी है।मेडिसिन और हड्डी रोग केविशेषज्ञ चिकित्सक भी अस्पताल में जल्द कार्यभार संभालेंगे। सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में सर्जन और गायनी विशेषज्ञ ने कार्यभार संभाल लिया है।

Post a Comment

0 Comments

नंगल फ्लाईओवर पर तीन गाड़ियां आपस में टकराई