Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाबा सुरगल मंदिर मकड़ोली में 85 वां वार्षिक भंडारा 2 अगस्त से

विभिन क्षेत्रों से श्रदालु पहुँच कर लेते हैं बाबा  का आशीर्वाद 

इंदौरा, शम्मी धीमान
आस्था का प्रतीक बाबा सुरगल मंदिर मकड़ोली एक दिवसीय वार्षिक भंडारे का आयोजन होगा। इस बार 2 अगस्त मंगलवार ब नाग पंचमी के दिन बड़ी धूमधाम ब हर्षोलास से गांव मकड़ौली में मनाया जा रहा है । जिसमे हवन यज्ञ सुबह 7:30 बजे,झंडा रस्म सुबह 9:00 बजे भजन कीर्तन 9:30 से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक और भंडारा (लंगर)दोपहर 1:00 बजे से रात 8:00 बजे तक जारी रहेगा । 
वार्षिक भंडारे दौरान लंगर कमेटी के प्रधान पुष्पिंदर सिंह पठानिया ने बताया की पिछले दो सालो से कोरोना जैसी महामारी को लेकर भंडारे का उच्चारण नहीं कर पाए जबकि इस बार श्रदालुओ में काफी उत्साह उत्पन्न होते हुए दिखाई दिया है ।
पंचायत प्रधान अवदेश शर्मा ने बताया की बाबा सुरगल मंदिर में विभिन क्षेत्रो से श्रदालु आते है बाबा का आशीर्वाद लेकर अपना जीवन सुखमय ब्यतीत करते हैं।

Post a Comment

0 Comments

आदर्श अस्पतालों में मरीजों को 350 तरह के टेस्टों की सुविधा मिलेगी