Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बैजनाथ के बीड मे टी फैक्ट्री बंद होने पर टी प्लांटरो ने किया हंगामा

बैजनाथ,रितेश सूद
हिमाचल के जिला कांगड़ा के बैजनाथ मे स्थित बीड मे को ऑपरेटिव टी फैक्ट्री के बंद हो जाने से वहां पर छोटे टी प्लांटरो ने हंगामा किया और जल्द फैक्ट्री को खोलने की मांग कीइस क्षेत्र की यह सबसे पुरानी टी फैक्ट्री है।इस टी फैक्ट्री मे छोटे छोटे टी प्लांटर आस पास के बगीचों से चाय पती तोड़कर इस फैक्ट्री मे सप्लाई करते थे।वही कुछ लोगो ने अपने चाय के बगीचे भी लगा रखे हैं,और वह भी अपनी बगीचों से चाय पत्ती को फैक्ट्री में देते थे।

इस फैक्ट्री में बनने वाली चाय को देसी चाय के रूप में पहचान मिली है।इस काम से ही उनकी दो वक्त की रोजी रोटी चलती टी प्लांटरो का कहना है कि वर्षो से वह इस फैक्ट्री के साथ साथ काम कर रहे थे। लेकिन कुछ महीने सेइस फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है,और उनकी चाय पत्ती को भी नहीं लिया जा रहा है।उनको चिंता सता रही है कि फैक्ट्री वालों ने उनकी चाय पत्ती नहीं ली,तो वह चाय पत्ती किसको देंगे।यह टी फैक्ट्री शिमला टी फैक्ट्री के नाम से ली गई है।वह पिछले 10 से 12 सालों से इस टी फैक्ट्री का संचालन यहां पर हो रहा था।उनका कहना है कि वह पिछले काफी वर्षों से यहां काम कर रहे हैं,और जो यहां पर नए कर्मचारी आएउन्हें फैक्टरी में सुपरवाइजर का काम दे दिया गया।
उनकी ओवरटाइम का पैसा भी अभी तक नहीं मिला है।इस बारे में फैक्ट्री के मैनेजर शशि दुबे का कहना है कि फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों की कोई डिस्प्यूट था,जिस कारण से बात भी की गई थीलेकिन सभी मजदूर जो हैं काम छोड़ कर चले गए हैं।ऐसे में फैक्ट्री को चलाना मुश्किल है।वहीं फैक्ट्री के मालिक अपने उपचार के लिए बाहर गए हुए हैं।उनकी आने के बाद ही इस समस्या का हल हो पाएगा।

Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र