Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पूर्व विधायक ने कारगिल विजय दिवस पर सौरभ कालिया को किए श्रद्धा सुमन अर्पित

पालमपुर, रिपोर्ट 
भले ही मैं मां हूँ , लेकिन यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मेरा बेटा भारत मां की रक्षा लिए काम आया ।  यह उद्गार कारगिल विजय दिवस पर कारगिल युद्ध के पहले वीर योद्धा शहीद कैप्टन सौरभ कालिया की परम पूजनीय माता डा विजया कालिया ने पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार के साथ व्यक्त किये । इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कैप्टन सौरभ कालिया के आवास पर सौरभ स्मृति कक्ष में उनके चित्र पर माल्यार्पण करके श्रंदाजलि दी । 
पूर्व विधायक ने मां का ढाढस बांधते हुए कहा कि जव तक सूरज चांद रहेगा कैप्टन सौरभ कालिया का नाम रहेगा । पूर्व विधायक ने कारगिल विजय दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हुए शहीद परिवार के सदस्यों से कहा कि  मातृ भुमि की रक्षा करते जो सर्वोच्च बलिदान दिया है कैप्टन सौरभ कालिया ने दिया है उनकी शहादत अस्मरणीय है। प्रवीन कुमार ने कहा कि कारगिल युद्ध में जिस प्रकार से शहीद कैप्टन सौरभ कालिया ने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया तथा अपना सर्वोच्च बलिदान दिया अपने आप में अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि पालमपुर के ही शहीद   परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा तथा राकेश कुमार ने भी कारगिल युद्ध के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देकर भारत मां की रक्षा के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। मोके पर पूर्व विधायक प्रवीन कुमार के साथ शहीद कैप्टन सौरभ कालिया की माता डा विजय कालिया , भाई वैभव कालिया , भाभी नीहारिका कालिया , भतीजे पार्थ , व्योमेश व इन्साफ संस्था के सचिव धीरज ठाकुर व शेखर कपूर भी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments

कालका-शिमला रेलमार्ग पर जाबली के समीप जंगल में भड़की आग