Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एक दशक से अधर में लटके महिला मण्डल भवनों के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए मांगी राशि

पालमपुर, रिपोर्ट 
एक दशक से अधर में लटके महिला मण्डल भवनों के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने सांसद  किशन कपूर व  इन्दू गोस्वामी से धन राशि जारी करने का किया आग्रह बतौर सांसद राज्य सभा  शान्ता कुमार  ने ग्रांम पंचायत हन्गलो के अन्तर्गत जागृति महिला मण्डल पद्धरा , ग्रांम पंचायत नच्छीर के अन्तर्गत शान्ति महिला मण्डल वोहल , नगर निगम पालमपुर के अन्तर्गत वार्ड बनूरी के अन्तर्गत महिला मण्डल भवन के लिए धन राशि स्वीकृत की थी । 
उन्होंने कहा की बढती मंहगाई के चलते शायद धन राशि कम पड जाने के कारण आज एक दशक से ये तीनों भवन अधर में लटके पडे है। अपने जन सम्पर्क अभियान के दौरान पूर्व विधायक ने उपरोक्त तीनों निर्माणधीन भवन स्थलो का धरातल पर जाकर निरिक्षण किया । 
पूर्व विधायक ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि इतना लम्बा समय वीत गया अव तो इन निर्माणाधीन भवनों की चोखटों व खिड़कियों को जंग खाये जा रहा है। 
इस मोके पर पूर्व विधायक ने तीनों महिला मण्डलों की प्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह इन तीनों महिला मण्डलों के अधूरे पडे कार्य को पूरा करने के लिए लोकसभा सांसद  किशन कपूर  एवं राज्य सभा सांसद  इन्दू गोस्वामी  से धन राशि स्वीकृत करने का विशेष आग्रह करेंगे। 

Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र