Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बारिश के कारण बड़ा भंगाल रास्ते के तीन पुल बहे

बैजनाथ, मोजू सूद
बैजनाथ उपमंडल के अति दुर्गम बड़ा भंगाल घाटी को जाने वाले मार्ग में लकड़ी के तीन् पुल बह गए हैं।लगातार हो रही भारी बारिश के कारण इन पुलों को नुकसान हुआ है। भारी बारिश के कारण पलाचक मे एक और झौड़ी नामक स्थान पर दो पुल बह गए हैं। इसी रास्ते से  खाद्य आपूर्ति विभाग का सामान भी  घोड़े-खचरों के माध्यम से जाता है।  बड़ा भंगाल के लिए राशन ढोने वाले ठेकेदार ने भी खाद्य आपूर्ति विभाग इस बारे में अवगत करवा दिया है। 
वही जल्दी ही इन् पुलीयो का निर्माण नहीं किया गया,खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।हालांकि वाया चंबा मार्ग अभी खुला है। लेकिन अधिकतर लोग इस मार्ग से सफर करने को तवज्‍जो देते हैं।बड़ा भंगाल घाटी का कांगड़ा जिला से संपर्क कट गया है। ऐसे में इस पंचायत के लोगों को दी जाने वाली राशन की सप्‍लाई भी बाधित हो गई है। ऐसे में आने वाले समय में यहां रह रहे सैकड़ों लोगों की दिक्‍कत बढ़ सकती है। बड़ा भंगाल जाने के लिए पैदल मार्ग ही है, यहां पहुंचने के लिए दो दिन से ज्‍यादा का समय लगता है। यहां सैकड़ों लोग वर्षों से जीवन यापन कर रहे हैं। इनका मुख्‍य व्‍यवसाय पशुपालन व कृषि है।इस बारे में पंचायत प्रधान मंसाराम भंगालिया का कहना है कि उन्होंने इस बारे में बैजनाथ प्रशासन और उपायुक्त  को अवगत करवा दिया है।

Post a Comment

0 Comments

सीमेंट कंपनियों ने 20 दिन में दूसरी बार सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की