Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचली लोगों ने ऑस्ट्रेलिया में मचाई धूम ।

पालमपुर ,रिपोर्ट
आस्ट्रेलिया में रहने बाले  हिमाचली लोगों द्वारा 10 सितंबर 2022 को  "मिलन और अभिवादन"  कार्यक्रम आयोजित किया गया जो हिमाचल एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्रायोजित किया गया था । कार्यक्रम में  जीवंत पारंपरिक पोशाक, नृत्य और नाटी  के रूप में हिमाचली संस्कृति का  शानदार प्रदर्शन किया गया।  
इस  संगीत कार्यक्रम में 150 उपस्थित लोग थे  एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजय शर्मा ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में उनकी यह एसोसिएशन 2017 में गठित की थी जिसमें शिमला से मुकेश ठाकुर ,  प्रागपुर से मनोज सूद,  शिमला से उमेश सिंह सरकाघाट से  हेम विष्ट , मंडी से सीमा भारद्वाज , पालमपुर से अर्चना शर्मा, धर्मशाला से नंदिनी शर्मा चार्टर्ड  सदस्य के रूप में जुड़े थे उसके पश्चात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सदस्य जुड़ते गए और  आज इनकी संख्या 100 परिवारों से भी  ऊपर हो गई है।  अध्यक्ष ने बताया कि  कड़ी मेहनत और समर्पण से ऑस्ट्रेलियाई हिमाचलियों को अपनी जड़ों से जुड़े रहने के लिए एक मंच प्रदान किया है। यह मंच नई  दोस्ती बनाने का अवसर भी देता है। स्थापना के बाद से यह पहला  वार्षिक आयोजन मनाया जा रहा है। इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों में अध्यक्ष विजय शर्मा, सचिव प्रवेश कपिल, उपप्रधान विनोद चौहान, कोषाध्यक्ष विक्रांत राणा, कार्यकारिणी सदस्य रितु सूद, स्मृति शर्मा, राहुल शर्मा तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

कैदी फरार: ऊना में दो पुलिस कर्मचारी हुए निलंबित